बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को ऐसा लग रहा है कि जनता दल यू और भाजपा की ओर से बजट में मुफ्त की रेवड़ी बांटने की योजना का पता चल गया है। तभी उन्होंने पहले ही श्रेय लेने के लिए हर चीज की घोषणा शुरू कर दी है। तेजस्वी यादव ने अपनी कार्यकर्ता यात्रा के दौरान दरभंगा में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि अगले चुनाव के बाद उनकी सरकार बनी तो वह ‘माई बहिन मान योजना’ शुरू करेगी, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले तेजस्व ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर घर को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी।
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की सरकार इन दोनों योजनाओं पर काम कर रही है। अगले साल के बजट में सरकार महिलाओं के लिए डेढ़ हजार रुपए प्रति महीने की सम्मान राशि देने की घोषणा करेगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड की तरह बिहार में इसे गेमचेंजर योजना माना जा रहा है। इसी तरह स्मार्ट मीटर से परेशान लोगों को राहत देने के लिए बिजली बिल में कटौती की भी योजना है। लेकिन नीतीश कुमार की सरकार के घोषणा करने से पहले ही तेजस्वी ने दोनों योजनाओं का ऐलान कर दिया है ताकि सरकार योजना की घोषणा करे तो तेजस्वी इसका श्रेय ले सकें। उन्होंने रोजगार के मामले में भी पहले ही ऐसा नैरेटिव बनाया हुआ है। उनकी पार्टी प्रचार करती है कि तेजस्वी का मतलब रोजगार है। वे दावा करते हैं कि वे जब नीतीश कुमार के साथ रहे तभी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी दी गई।