राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चौथे चरण के मतदान के बाद नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का आशीर्वाद उनके साथ है। तेजस्वी ने कहा कि वे नीतीश की राजनीति और विचार को आगे बढ़ा रहे हैं। यानी उनकी विरासत के असली उत्तराधिकारी वे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जनता दल यू का वोट राजद को मिल रहा है। तेजस्वी यादव ने यह बयान उस दिन दिया, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में नामांकन कर रहे थे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसमें शामिल होने नहीं गए थे। बताया गया कि उनकी तबियत खराब है और इस वजह से वे वाराणसी नहीं गए।
ध्यान रहे भाजपा की सभी सहयोगी पार्टियों के नेता वाराणसी गए थे। नामांकन के दो दिन पहले 12 मई को पटना में नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ था, जिसमें नीतीश शामिल हुए थे। उस रोड शो को लेकर बड़ा नैरेटिव बना और सोशल मीडिया में बताया गया कि नीतीश ने पूरी तरह से भाजपा और मोदी के आगे सरेंडर कर दिया है। इसके दो दिन बाद ही वे मोदी के नामांकन में वाराणसी नहीं गए। और उसी दिन तेजस्वी ने दावा किया के नीतीश का आशीर्वाद उनके साथ है। अगर इस बात को बिहार के वोटिंग ट्रेंड से देखें तो समझ में आता है कि तेजस्वी ने ऐसा क्यों कहा। असल में तेजस्वी ने गठबंधन की ओर से आठ कुशवाहा उम्मीदवार उतारे हैं और भाजपा व जदयू के लव कुश समीकरण में सेंध लगाया है। माना जा रहा है कि नीतीश के लव कुश समीकरण का वोट राजद को मिल रहा है। यह नीतीश के साथ साथ भाजपा के लिए भी चिंता की बात हो सकती है।