nayaindia samrat chaudhary नीतीश की गारंटी से सम्राट की पगड़ी खुली
Politics

नीतीश की गारंटी से सम्राट की पगड़ी खुली

ByNI Political,
Share

बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पगड़ी खोल दी है। कोई दो साल पहले उन्होंने यह कहते हुए पगड़ी बांधी थी कि नीतीश को सत्ता से हटा कर ही यह पगड़ी खुलेगी। उस समय नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन का हिस्सा थे। पगड़ी बांधने के बाद सम्राट चौधरी पूरा प्रदेश घूमते रहे और भाजपा को राजद व जदयू के विकल्प के तौर पर मजबूत करने का काम करते रहे। लेकिन लोकसभा चुनाव की मजबूरियों में पार्टी आलाकमान ने नीतीश से बातचीत का चैनल खोला और अंततः इस साल जनवरी में नीतीश पाला बदल कर भाजपा के साथ आ गए। जब वे भाजपा के समर्थन से एनडीए के मुख्यमंत्री बन गए और सम्राट चौधरी उनकी सरकार में उप मुख्यमंत्री बन गए तब भी उनकी पगड़ी बंधी रही। इससे यह सवाल उठता था कि क्या अब भी सम्राट का यह संकल्प कायम है कि वे नीतीश को हटा कर ही पगड़ी खोलेंगे?

लेकिन अब उनकी पगड़ी खुल गई है। सम्राट चौधरी बिहार प्रदेश भाजपा के नेताओं के दलबल के साथ अयोध्या गए और सरयू में स्नान करके वहीं उन्होंने पगड़ी समर्पित कर दी। उन्होंने बाल मुंडवाए और भगवान राम के दर्शन करके लौटे। सवाल है कि नीतीश की सरकार में शामिल होने के पांच महीने बाद उन्होंने क्यों पगड़ी उतारी? उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका आधा संकल्प तो उस दिन पूरा हो गया था, जिस दिन नीतीश पाला बदल कर भाजपा के साथ आए और राजद को बाहर कर एनडीए की सरकार बन गई। बाकी संकल्प लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत से पूरा हुआ क्योंकि बिहार की जीत या बिहार की 30 सीटों का केंद्र में नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी सरकार बनाने में बड़ा योगदान है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के आसपास की पूरी टीम, जो उनकी सेहत खराब होने के बाद से नीति निर्धारण में अहम भूमिका निभा रही है उस टीम ने भाजपा आलाकमान को वादा कर दिया है कि अब नीतीश कहीं नहीं जाएंगे। यानी वे स्थायी तौर पर एनडीए के साथ रहेंगे। तभी सम्राट चौधरी ने अयोध्या जाकर पगड़ी खोल दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें