बिहार के नंबर एक राजनीतिक परिवार यानी लालू प्रसाद के परिवार व पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है। जब से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं तब से तनाव बढ़ गया है। ध्यान रहे पहले से मीसा भारती और तेजस्वी यादव में सब ठीक नहीं था। मीसा और उनके साथ साथ परिवार व पार्टी के कुछ अन्य लोग इस बात से नाराज रहते हैं कि तेजस्वी यादव ने पार्टी की कमान मिलने के बाद सब कुछ संजय यादव और मनोज झा को हाथों में सौंप दिया है। तेजस्वी ने इन दोनों को राज्यसभा भी भेजा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बक्सर सीट से सुधाकर सिंह चुनाव जीत कर आए हैं, जो मीसा भारती के साथ हैं और राजद के अंदर की मौजूदा व्यवस्था के विरोधी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राज्यसभा सांसद मनोज झा के साथ उनका खुल कर झगड़ा हुआ है।
यह भी खबर है कि चुनाव जीतने के बाद से मीसा भारती एक बार भी अपने चुनाव क्षेत्र में नहीं गई हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि उनके पति शैलेश कुमार का कहना है कि लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने पाटलिपुत्र चुनाव में दखल नहीं दिया इसलिए मीसा भारती जीती हैं। पहले दो बार परिवार के कारण वे हारीं। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने सारण सीट पर लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य के हारने का ठीकरा भी परिवार खासतौर से लालू प्रसाद पर फोड़ा। उनका कहना है कि अगर लालू प्रसाद ज्यादा दखल नहीं देते तो सारण सीट से रोहिणी जीत जातीं। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले से तेजस्वी के करीबी सहयोगियों खास कर संजय यादव और मनोज झा से नाराज रहते हैं।