mohalla clinic name change : ऐसे तो दिल्ली में मंदिर ही मंदिर हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के बाद मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदल कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर करने जा रही है।
अगर ऐसा होता है तो हर मोहल्ले में, सड़कों के किनारे, गलियों में आरोग्य मंदिर दिखाई देंगे। सोचें, ऐसा होता है तो लोग क्या कहेंगे? नाम बदलने के बाद भी वे क्लीनिक ही जाएंगे या कहेंगे कि आरोग्य मंदिर जा रहे हैं?
तभी सरकार के इस फैसले के बारे में सूत्रों के हवाले से खबर सामने आने के बाद से इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अभी तक स्कूलों को विद्या मंदिर कहा जाता था। (mohalla clinic name change)
कर्म ही पूजा का जुमला भी बोला जाता था और डॉक्टर को भगवान का रूप बताया जाता था लेकिन किसी अस्पताल को मंदिर नहीं कहा जाता था।
also read: थरूर ने मान लिया है कि अब कुछ नहीं मिलना
अस्पतालों के लिए मंदिर शब्द का प्रयोग (mohalla clinic name change)
सोचें, अगर मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहा जाने लगे तो क्या उसके बाद सारे अस्पतालों के लिए मंदिर शब्द का प्रयोग हो सकता है? (mohalla clinic name change)
अगर सरकारी अस्पतालों को सरकारी मंदिर और निजी अस्पतालों को निजी मंदिर कहा जाने लगे तो कैसा लगेगा? इसके बाद क्या डॉक्टर अपने नाम के साथ भगवान का तमगा लगा कर घूम सकते हैं?
यह सही है कि केंद्र सरकार को अपनी आयुष्मान भारत योजना का प्रचार करना है लेकिन सरकारी लोगों में कल्पनाशीलता की घनघोर कमी दिख रही है। उनकी सारी सोच मंदिर के आसपास ही घूमती दिखाई दे रही है।