राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

केजरीवाल को कौन ऑफर दे रहा था?

Image Source: ANI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर कहा है कि जब वे जेल में थे या उससे पहले जब केंद्रीय एजेंसियों की पूछताछ चल रही थी तब उनके ऊपर दबाव डाला जा रहा था और बार बार कहा जा रहा था कि वे एनडीए में शामिल हो जाएं। पहले केजरीवाल और उनकी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा था कि उनको भाजपा में शामिल करने का प्रयास हो रहा है। अब वे कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को एनडीए में शामिल होने के लिए कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया को भी बार बार कहा गया कि वे भाजपा में शामिल हो जाएं तो उनके सारे मुकदमे खत्म कर दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कई बार यह आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विधायकों को खरीदने के लिए हर विधायक को 20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया।

केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह भी कहा कि उनके पास सबूत हैं। लेकिन आज तक पार्टी ने कोई सबूत पेश नहीं किया है। कोई फोन नंबर नहीं बताया, जिससे उनको फोन आया। किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया, जिसने उनको भाजपा या एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। सबसे मजेदार बात यह है कि दूसरा कोई विपक्षी नेता यह नहीं कहता है कि उसको ऐसा कोई प्रस्ताव मिला है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल गए और यह आरोप लगाया कि विपक्ष में होने की वजह से ज्यादती हो रही है लेकिन यह नहीं कहा कि किसी ने उनसे कहा है कि भाजपा या एनडीए में शामिल हो जाइए तो मुकदमे खत्म हो जाएंगे। इस तरह के आरोप अकेले केजरीवाल लगाते हैं और किसी का नाम नहीं लेते हैं। आखिर कब तक केजरीवाल किसी का नाम लिए बगैर या कोई सबूत दिए बगैर इस तरह के आरोप लगाते रहेंगे?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *