साइबर फ्रॉड या डिजिटल अरेस्ट करके लूटने के साथ साथ अब लूट का उससे थोड़ा आसान और कैजुअल तरीका सीधे फोन करके धमकी देने का है। पूरे देश में इसका सीजन चल रहा है। चाहे नेता हो, अभिनेता हो या कारोबारी हो, सीधे धमकियां आ रही हैं। धमकी देने वालों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे संबंधित व्यक्ति को धमकी देने की बजाय सीधे आसपास के थाने में फोन कर रहे हैं और पुलिस से ही अपनी मांग बता दे रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस वाले संबंधित व्यक्ति को जानकारी देंगे और रंगदारी की रकम वसूलने में मदद करेंगे। क्या पता कहीं कहीं ऐसा होता भी हो।
पिछले दिनों एक व्यक्ति ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन किया और मशहूर अभिनेता शाहरूख खान से 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। गौरतलब है कि शाहरूख खान बांद्रा इलाके में ही रहते हैं। लेकिन सोचें, फिरौती मांगने वाले की हिम्मत पर! इससे पहले सलमान खान को फिरौती के लिए कई फोन आ चुके हैं। पिछले दिनों बिहार के सांसद पप्पू यादव को फोन करके किसी ने धमकी दी। उसकी जांच हो रही है। अभी खबर आई है कि भोजपुरी की अभिनेत्री अक्षरा सिंह को किसी ने फोन करके धमकी दी है। दिल्ली में कई ज्वेलर्स की दुकानों पर सरेआम गोली चला कर रंगदारी मांगने की कई घटनाएं हुई हैं। कुछ समय पहले देश के सबसे अमीर कारोबारी के घर के पास विस्फोटक रख कर धमकाने का मामला भी सामने आया ही था।