/
RSS Feed
नमस्कार, मैं हरिशंकर व्यास, दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र अमेरिका क्या वाकई अपनी मजबूती बरकरार रख पाएगा ये इस समय लोगों के बीच या कहें तो पूरी दुनिया में सबसे रोचक और चर्चा का विषय बन गया लगता है। क्योंकि मौजूदा वक्त में चाहे वो जंग हो या फिर जलवायु परिवर्तन या फिर जिंदगी में एआई का बढ़ता दखल, इस माहौल है अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिलने जा रहा है और अगर वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हुए तो फिर इस दुनिया का क्या होगा इसे लेकर एक नई तरह की चिंता उभर कर सामने आ आती लग रही क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप की सोच बांटो और राज करो की दिखती है। इसलिए कॉलम अपन तो कहेंगे में इस बार मेरे विचार का शीर्षक है
आंखों के आगे इतिहास!