भोपाल। प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस “तू डाल डाल मैं पात पात” की तर्ज पर भाजपा जहां सौगातों की झड़ी लगा रही है, वहीं कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनने पर जो सौगातें पूरा करेगी उनके आश्वासन दे रही है रही है। दरअसल, प्रदेश में हर हाल में सरकार बनाने की होड़ भाजपा और कांग्रेस में जिस तरह से चल रही है उससे पूरा प्रदेश सौगातें और आश्वासनों से सराबोर हो गया है। अब तक चुनाव के पहले लेखा-जोखा पूछने और बताने का दौर चलता था सत्ता पक्ष जहां अपनी उपलब्धियां बताता था वहीं विपक्ष सरकार की खामियां गिनाता था लेकिन इस बार इन सबके साथ साथ सरकार जहां हर वर्ग को खुश करने के लिए सौगातें दे रही है। वहीं विपक्षी दल काग्रेस सरकार बनने पर जो काम करेंगे उनके आश्वासन दे रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से सरकार की “लाडली बहना योजना” की सरगर्मी प्रदेश में चल रही है। सरकार का दावा 98% से अधिक इस योजना की सफलता का दावा किया जा रहा है जिसमें पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रु. जमा भी हो गए हैं इसके जवाब में कांग्रेस में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए हैं जिसमें सरकार बनने पर 1500 रुपए महीने देने की बात की गई है। साथ ही कांग्रेस में 500 रु. में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा भी कर दिया है। इसके अलावा 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ कर देने की भी घोषणा की है।
बहरहाल, राजगढ़ में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली 4000 रु. की राशि को बढ़ाकर 6000 रु.कर दिया जिससे केंद्र सरकार के 6000 रु. मिलाकर अब किसान को 12000 रु. मिलेंगे। इसके पहले किसानों के ऋण के ब्याज माफ करने की घोषणा पहले ही सरकार कर चुकी है और बीज खरीदने के लिए भी राहत दे चुकी है। इसके पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने और सेवानिवृत्ति पर 10,0000 रु. देने की घोषणा कर चुके हैं। पुजारियों को मानदेय देने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के दौरान 8000 रु. महीने देने जैसी घोषणाएं लगातार हो रही है। शायद ही ऐसा कोई वर्ग बचे जिसके लिए कोई घोषणा सरकार ना करें। तभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं शिवराज सिंह चौहान करिश्माई काम कर रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद अभी भी सत्ता और संगठन से जुड़े रणनीतिकार चुनाव को गंभीर चुनौती मान रहे हैं और जिस तरह से कांग्रेस एकजुट होकर सकिय है उससे निश्चिंता की स्थिति नहीं बन पा रही है।
कुल मिलाकर प्रदेश में सत्ता प्राप्ति की होड़ में भाजपा और कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कैसे भी हो सत्ता प्राप्ति के लिए हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की जा रही है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मतदाताओं को लुभावनी घोषणाएं और आकर्षक आश्वासन मिल रहे हैं।