Parliament winter session समाप्त हो गया है लेकिन उसकी गर्मी अभी बची रहेगी। अब संसद की नई इमारत पुलिस के हवाले होगी। सोचें, गुलामी की कथित भावना से मुक्ति के लिए अंग्रेजों की बनाई संसद के सामने एक नई इमारत बनी और एक साल में दूसरी बार ऐसा हुआ कि संसद का मामला सुलझाने के लिए पुलिस का सहारा लिया गया। पिछले साल दिसंबर में ही कुछ लोग संसद में धुआं फैलाने वाली चीजें लेकर पहुंच गए थे और वे सदन में कूद गए थे। उसकी जांच के लिए भी संसद भवन में पुलिस बुलानी पड़ी थी और अब सांसदों की धक्कामुक्की की जांच का जिम्मा भी पुलिस को है।
तभी सवाल है कि क्यों नहीं दोनों सदनों में आसन पर किसी कोतवाल को ही बैठा दिया जाए? सरकार चुन चुन कर आईएएस, आईपीएस अधिकारियों को सांसद और मंत्री बना ही रही है तो आसन पर सबसे कड़क अधिकारी को बैठा दिया जाए, जो इनकाउंटर स्पेशियलिस्ट हो तो और भी अच्छा है।
Also Read: जैसा मोदी राज वैसी ही संसद!
यह भी किया जा सकता है कि स्पीकर और सभापति के आसन के नजदीक एक आसन कोतवाल का भी लगा दिया जाए। आखिर यह देश की सर्वोच्च पंचायत की सुरक्षा और उससे भी ज्यादा अनुशासन सुनिश्चित करने का मामला है। कब तक इस मामले में पीठासीन अधिकारी या दोनों सदनों के मार्शलों पर भरोसा किया जाएगा।
हालांकि एक बार जरुरत पड़ी थी तब कृषि बिल पास कराने के समय मार्शल ही काम आए थे। उन्होंन ही विपक्षी सांसदों को बाहर निकाला था, जिसके बाद सांसद बाहर धरना देते रहे थे। बहरहाल, अगर कोई कड़क कोतवाल बैठा रहेगा तो किसी की हिम्मत नहीं होगी नारेबाजी करने, प्रदर्शन करने या धक्कामुक्की करने की। विपक्षी सांसद पीठासीन अधिकारियों पर हेडमास्टर की तरह बरताव करने का आरोप लगाते हैं तो कई सांसदों ने अमित शाह को लेकर भी कहा था कि वे हमेशा गुस्से में रहते हैं और डांटने वाले अंदाज में बात करते हैं। इसके जवाब में उन्होंने सफाई दी थी कि उनकी आवाज ही ऐसी है। लेकिन अगर कोतवाल बैठा होगा तो इसकी जरुरत ही नहीं पड़ेगी। वह खुद सबसे निपटेगा। केंद्रीय एजेंसियों की चाबुक जैसे संसद से बाहर विपक्ष के अनेक नेताओं को नचा रही है वैसे संसद के अंदर कोतवाल के इशारे पर सब कुछ होगा।