12 अप्रैल 2024 का चुनावी अनुमान हाल में आए एक के बाद एक सर्वेक्षणों के बीच है। इनमें मोटा मोटी 350 से 400 पार एनडीए-भाजपा की सीटों के अनुमान है। एक चैनल ने होशियारी दिखाई जो 399 का आंकड़ा दिया। मतलब चार सौ पार और चार सौ से नीचे का आंकड़ा आए तो दोनों हाथों में अपना कहा सही के लड्डू। मगर इन सबसे अलग लोगों के सरोकार के मुद्दों के ताजा सर्वे आंकड़े भी है। इस अनुसार तो 2019 के मुकाबले लोग महंगाई, बेरोजगारी से इतने अधिक परेशान हैं कि राम मंदिर और भक्ति की बात कहीं नहीं है।
अब ऐसा है तो सवाल होना चाहिए कि भाजपा की अपनी सीटों का आंकड़ा 300 के पार होगा या नीचे? पर मेरा मानना है कि भारत के मोदी काल में लोग भला रियलिटी में कहां जीते हैं? भक्ति और नियति में जीने वाले उत्तर भारत में लोग वोट देने से पहले बेरोजगारी, महंगाई पर सोचें, यह बात जंचती नहीं। इसलिए मोटा मोटी लोकसभा चुनाव 2024 की 12 अप्रैल की अपनी राज्यवार तालिका लगभग पिछले शनिवार जैसी ही है। जरा गौर करें मेरे ताजा अनुमान पर-