लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के पांचवें चरण को लेकर जितनी तरह की रिपोर्ट है उसमें बहुत कुछ उलट-पलट होता लगता है। बावजूद इसके मैं, शुरुआत की अपनी कसौटी में ही अनुमान लगा रहा हूं कि एनडीए की संख्या के घटने की न्यूनतम संभावना क्या है? हालांकि उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र जैसे बड़े प्रदेशों में यह धारणा बनी है कि ईवीएम का मैनेजमेंट हो तो अलग बात है अन्यथा भाजपा पैंदे में जा रही है। बहरहाल पिछले सप्ताह की तरह एनडीए बनाम एनडीए- विरोधी पार्टियों के आंकड़ों में यथास्थिति याकि 267 बनाम 269 की संख्या है। और एनडीए की 267 सीटों में भाजपा की 235 सीटें।