भोपाल। 15 नवंबर को रिलीज हुई “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म पर अब प्रदेश में भी सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया है। वहीं आज शाम को मंत्रियों के साथ इस फिल्म को देखेंगे भी वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि फिल्म देखना है तो जंगल सत्याग्रह देखिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे भी टैक्स फ्री करने की बात भी कही है।
दरअसल धीरज शर्मा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “The Sabarmati रिपोर्ट” 15 नवंबर को रिलीज हुई और शुरुआती वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है मध्य प्रदेश में भी यह फिल्म टैक्स फ्री होगी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “The Sabarmati रिपोर्ट” की तारीफ करते हुए कहा है कि साबरमती अच्छी फिल्म बनी है मैं खुद भी देखने जा रहा हूं और मंत्री सांसद विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए भेजेंगे और कहेंगे। इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सके।
Film The Sabarmati: राजनीतिक विवाद और प्रधानमंत्री मोदी की सराहना
उन्होंने कहा कि अतीत काल में ऐसा काला अध्याय है जो फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है। दूध का दूध और पानी का पानी इस पिक्चर को देखने में समझ में आता है। राजनीति अपनी जगह लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने इस घटना के दौरान कुशलता के साथ गुजरात की और देश की इज्जत बचाई है। इसलिए इस सत्य के आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी दिखाई देना चाहिए।
बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार को इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक यूजर की “The Sabarmati रिपोर्ट” पर की गई पोस्ट को x पर रिट्वीट करके लिखा था यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वह भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारना सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है। हालांकि तथ्य सामने आता ही है। जिस तरह से “डी कश्मीर फाइल्स” और “आर्टिकल 370” फिल्मों की प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी वैसे ही इस फिल्म की है। इस फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा है कि गोधरा कांड की आग में रोटियां सेंकी गई। उन्होंने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही है। यहां तक कि विरोधी उनके 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ रहे उसके बारे में भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
Film The Sabarmati: गोधरा कांड और राजनीति के बीच विवाद, दिग्विजय सिंह की ‘जंगल सत्याग्रह’ की सिफारिश
“द साबरमती रिपोर्ट” के ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी इसमें न केवल इतिहास को बल्कि उसे वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है।उधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि फिल्म देखनी है तो “जंगल सत्याग्रह” देखो। उन्होंने भाजपा द्वारा गोधरा कांड के तथ्य कांग्रेस द्वारा छुपाए जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि गोधरा कांड के पीड़ित आज किस हालत में है जाकर उन्हीं से पूछिए सब पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के बैतूल के नौजवान डॉक्टर प्रदीप कोई के द्वारा बनाई गई फिल्म “जंगल सत्याग्रह” देखिए यह फिल्म परसों रिलीज हुई है। मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे मध्यप्रदेश टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया है।
कुल मिलाकर फिल्म “The Sabarmati रिपोर्ट” पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जहां इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया है वही आज शाम 7:00 बजे मंत्रियों के साथ वे इस फिल्म को देखेंगे भी और विधायक, सांसदों से भी इस फिल्म को देखने के लिए कहेंगे। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सज्जन सिंह वर्मा इस पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं।