भोपाल। प्रदेश में पहले चरण में छह लोकसभा सीटों पर संपन्न हो चुके हैं दूसरे चरण में सात लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन बसपा प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण अब बैतूल लोकसभा का चुनाव 7 में को होगा लोकसभा सीटों पर आज शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और घर-घर दस्तक दी जाएगी राजनीतिक दलों पर सबसे बड़ा दबाव मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का है प्रथम चरण में कब मतदान होने से अभी तक गुणा भाग लगाए जा रहे हैंI
दरअसल प्रथम चरण की चुनाव के बाद द्वितीय चरण गलतियों को सुधारने का चरण भी माना जा रहा है दूसरे चरण में टीकमगढ़ दमोह खजुराहो सतना रीवा होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है इनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा अति आत्मविश्वास में है खासकर खजुराहो लोकसभा सीट पर जहां कांग्रेस और सपा का कोई प्रत्याशी नहीं है वहां पर केवल बढ़त बनाने के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है लेकिन अन्य सीटों पर भी भाजपा कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में है इन सीटों पर भाजपा के रणनीतिकार कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े भाजपा के वोट कैसे घरों से निकाले जाएं इसी को लेकर रणनीति बना रहे हैंI
टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के सामने कांग्रेस के युवा प्रत्याशी पंकज अहिरवार सामने है वीरेंद्र कुमार और उनके समर्थक पिछले एक सप्ताह से मतदान के दिन की तैयारी कर रहे हैं जिससे कि अधिकतम मतदान हो सके शुरुआत में दमोह लोकसभा का चुनाव काफी कांटे का दिखाई दे रहा था लेकिन भाजपा ने जिस तरह से रणनीति बदली और लोकसभा क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को महत्व दिया उसके बाद तेजी से परिस्थितियों बदली है खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद लगभग सभी भाजपा नेता चुनाव प्रचार में सक्रिय हो गए हैं जबकि कांग्रेस जातीय समीकरणों को साधने में जुटी है सतना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह को कांग्रेस के साथ-साथ बसपा प्रत्याशी से भी कड़ी चुनौती मिल रही है एक तरह से मुकाबले में यह भी तय नहीं हो पा रहा कि बसपा किस दल की वोट कटेगी भाजपा और कांग्रेस से विधायक रह चुके नारायण त्रिपाठी बसपा से उम्मीदवार हैं और वे दोनों दलों की वोटे काट रहे हैं वही रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को कड़ी टक्कर दे रही हैI
नीलम मिश्रा के पति अभय मिश्रा कांग्रेस से विधायक है और उन्होंने जिस तरह की जमावट की है उससे भाजपा अब दुगनी ताकत से चुनाव लड़ रही है इसी तरह होशंगाबाद सीट पर भाजपा और कांग्रेस से विधायक रह चुके संजय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में होशंगाबाद लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और वे भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं वैसे तो होशंगाबाद सेट भाजपा का गढ़ मानी जाती है पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहो उदय प्रताप सिंह ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले की चर्चा है।
प्रधानमंत्री की पिपरिया में सभा हो चुकी है प्रथम चरण में जहां 6 सीटों पर आदिवासी मतदाता बहुल्यता में थे वहीं दूसरे चरण की बैतूल लोकसभा सीट पर आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में है लगभग 45% से भी ज्यादा आदिवासी वोटर है जिन्हें लुभाने के लिए भाजपा और कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज हरदा में एक बड़ी सभा है जिस पर भाजपा को भरोसा है कि इसके बाद तेजी से परिस्थितियों पार्टी के पक्ष में होंगे बैतूल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वैसे तो 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा का कब्जा है और दो पर कांग्रेस के विधायक है। दोनों ही दल आदिवासी मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
कुल मिलाकर प्रथम चरण के मतदान के बाद द्वितीय चरण की सीटों पर आज शाम चुनाव प्रचार भले ही थम जाएगा लेकिन कमरा बंद बैठके और घर-घर दस्तक तेज हो जाएगी क्योंकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाना राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी चुनौती के रूप में ले रहा है पिछले 20 दिनो में पांचवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश आ रहे हैं और इस बार मोदी जहां सागर और हरदा में सभा करेंगे वहीं राजधानी भोपाल में शाम को न्यू मार्केट में रोड शो भी होगा।