राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

शोर थमने के पहले दहाड़े दिग्गज

विधानसभा

भोपाल। प्रदेश में 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कल शाम को चुनावी शोरगुल थम जाएगा लेकिन इसके पहले 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने एक दूसरे पर जमकर गर्जना की।

दरअसल तमाम प्रयासों के बावजूद भी मतदाता अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहा है इस कारण चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं ने जगह-जगह सभाए लेकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की है। वहीं अधिकांश प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के साथ-साथ समीकरणों को साधने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। नेता अपनी सभाओं के माध्यम से कहीं जातीय समीकरणों को साथ रहे हैं तो कहीं हिंदुत्व का कार्ड भी खेल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़वानी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में 5 साल में क्या-क्या नहीं हुआ। “सर तन से जुदा” के नारे लगे। हमें राजस्थान के साथ एमपी को भी बचाना है। वहीं उन्होंने 15 नवंबर को झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा के गांव से आदिवासी समाज के लिए बहुत बड़ी योजना की शुरुआत करने की भी बात कही जिससे माना जा रहा है कि आदिवासी वर्ग को साधने के लिए प्रधानमंत्री ने इसका उल्लेख किया है। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को एमपी में नई ऊंचाई ले जाने वाला पत्र बताया, जो गरीबों को मजबूत करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिरोंज, चाचोड़ा, राघोगढ़, चंदेरी और दतिया में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। जहां कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की खुद की गारंटी नहीं है वह गारंटी ले रही है। उन्होंने कहा कि बंटाधार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था भाजपा ने 18 साल में बेमिसाल मध्य प्रदेश बनाया बेमिसाल एमपी को अब बेस्ट एमपी बनाएंगे।

वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने जहां हरदा और नीमच में चुनावी सभाएं ली। वहीं शाम को राजधानी भोपाल में रोड शो किया। नुक्कड़ सभाएं की और रात्रि विश्राम भी भोपाल में ही कर रहे हैं। उन्होंने नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीट आनी चाहिए इससे एक भी सीट काम नहीं। उन्होंने कहा मोदी जी कहते थे मोबाइल की लाइट जलाओ, ताली बजाओ और कोरोना खत्म हो जाएगा। मध्य प्रदेश में लाखों लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिली दवाई नहीं मिली। यह इनकी राजनीति है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में हुए घोटाले की चर्चा प्रधानमंत्री क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही कांग्रेस फिर से किसानों के कर्ज माफ करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह जो सरकार है यह आपने नहीं दी उन्होंने चोरी करके बनाई है। मैं चाहता हूं कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा को बता दे।

कुल मिलाकर प्रदेश में चुनाव प्रचार थमने के पूर्व भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत झोक रहे हैं। प्रदेश के नेता जहां छोटे-छोटे कस्बों में घूम रहे हैं वहीं राष्ट्रीय नेताओं के दौरे भी लगातार हो रहे हैं। कल चुनाव प्रचार थम जाएगा इसलिए आज और कल सभाएं और रैलिया के लिए विशेष रूप से तैयारी हो रही है। इसके बावजूद भी मतदाता अपनी खामोशी तोड़ने को तैयार नहीं है शायद वह अपनी खामोशी मतदान केंद्र पर ईवीएम मैं अपने पसंद के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर तर्जनी के माध्यम से ही खामोशी तोड़ेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें