राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

जापान में शानशान तूफान के चलते रेल यातायात बाधित

Image Source IANS

टोक्यो। पश्चिमी जापान में शानशान तूफान (Typhoon Shanshan) की वजह से हुई भारी बारिश के कारण शनिवार को शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। जापान रेल (जेआर) सेंट्रल ने भारी बारिश के कारण शनिवार को गिफू-हाशिमा और माइबारा के बीच अपनी टोकाइडो शिंकानसेन ट्रेनों को निलंबित कर दिया। टोकैडो शिंकानसेन लाइन में शनिवार को व्यवधान आया और टोक्यो और नागोया के बीच रेल सेवाएं पहले ही रोक दी गईं। क्योडो समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने टोक्यो और मिशिमा के बीच लाइन के पूर्वी खंड पर परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। हालांकि, मिशिमा और नागोया के बीच सेवाएं रविवार तक निलंबित रहेंगी। इसके अलावा बारिश कम होने पर शनिवार को गिफू-हाशिमा और माईबारा के बीच सेवाएं फिर शुरू हो गईं। जेआर वेस्ट ने शनिवार को शिन-ओसाका और हाकाटा को जोड़ने वाली सैन्यो शिंकानसेन लाइन (Sanyo Shinkansen Line) पर ट्रेनों की संख्या कम कर दी और घोषणा की कि सेवा में कटौती रविवार को भी जारी रहेगी।

Also Read: उमर अब्दुल्ला पर क्यों भड़कीं बीजेपी नेता दिप्ती रावत भारद्वाज

जापान मौसम विज्ञान (Japan Meteorology) एजेंसी ने कहा कि यह तूफान शनिवार दोपहर के आसपास पश्चिमी जापान के की प्रायद्वीप के पास स्थित था और 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर बढ़ रहा था। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि मध्य जापान के टोकाई क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तूफान और आर्द्र हवा के कारण रविवार तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। तूफान शानशान ने शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी जापान में पूर्व की ओर अपनी धीमी गति जारी रखी, इससे पूरे देश में रिकॉर्ड बारिश और तेज हवाओं (Fast Wind) के साथ गंभीर क्षति और व्यवधान पैदा हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक इस साल के 10वें तूफान के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 104 लोग घायल हुए हैं तथा दो लोग लापता हैं। जेएमए ने भूस्खलन, नदी में बाढ़ और भयंकर तूफान की चेतावनी दी है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां पहले से ही भारी वर्षा हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें