राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

इज़राइली हवाई हमले में वरिष्ठ ईरानी जनरल की मौत

तेल अवीव। सीरिया की राजधानी दमिश्क में कथित तौर पर इजराइली हवाई हमले में एक वरिष्ठ ईरानी जनरल की मौत हो गई। मृतक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी (Mohammad Raza Zahedi) ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक वरिष्ठ जनरल थे। सोमवार देर रात अरब मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में ब्रिगेडियर जनरल ज़ाहेदी एक लेफ्टिनेंट और पांच अन्य अधिकारियों के साथ मारे गए। Mohammad Raza Zahedi

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान (Hossein Amirabdullahian) ने एक बयान में कहा कि हमले के लिए इज़राइल जिम्मेदार है। इजराइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद ज़ाहेदी सबसे वरिष्ठ ईरानी अधिकारी हैं, जिनकी मौत हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, ज़ाहेदी का स्थान दिसंबर, 2023 में मारे गए सैय्यद रज़ा मौसवी (Syed Raza Mousavi) से ऊपर था। सूत्रों के अनुसार, हिज़्बुल्लाह के साथ ईरान की बातचीत में ज़ाहेदी सबसे वरिष्ठ अधिकारी थेे। उनकी मौत को ईरान और उसकी सेना के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। ज़ाहेदी ने ईरानी वायु सेना (Iranian Air Force) की कमान संभाली थी और इजराइली एजेंसियों के अनुसार, वह हिजबुल्लाह के लिए लेबनान में हथियारों की तस्करी के लिए जिम्मेदार था।

अरबी और हिब्रू मीडिया ने कहा कि इजराइल ने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास से सटी एक इमारत पर हमला किया था। सीरिया में ईरानी दूतावास ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि इजराइल का यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों, राजनयिक मानदंडों और वियना कन्वेंशन का घोर उल्लंघन है।JDeath

यह भी पढ़ें:

आप सांसद संजय सिंह को मिली जमानत

कांग्रेस पर बरसे पीएम, देवभूमि का आशीर्वाद मेरी शक्ति है: मोदी

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें