गाजा। गाजा पट्टी (Gaza Patti) के विभिन्न इलाकों में इजरायली बमबारी (Israeli Bombing) में कम से कम 31 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने ये जानकारी दी। Israel War
इजरायली लड़ाकू विमानों ने मध्य गाजा पट्टी (Gaza Patti) के कई इलाकों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 24 लोग शुक्रवार को मारे गए। उसके बाद शनिवार को जबालिया में दर्जनों घरों को इजरायली विमानों ने निशाना बनाया जिसमें सात अन्य लोग मारे गए। गुरुवार को मिस्र के काहिरा में इजरायल-हमास संघर्ष विराम वार्ता विफल (Israel-Hamas Ceasefire Talks Fail) होने के बाद इजरायल ने रफा पर हमले तेज कर दिए हैं।
फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र (US) राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर कहा कि शहर में इजरायली बमबारी तेज होने के कारण लगभग एक लाख 10 हजार लोग रफा से भाग गए हैं। इसमें कहा गया है कि रफा में 34 यूएनआरडब्ल्यूए चिकित्सा सुविधाओं में से दस को बंद करने के लिए मजबूर किया गया। अब ती ही काम कर रहे हैं, वो भी कम क्षमता पर।
यह भी पढ़ें: