गाजा। गाजा में शुक्रवार को एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले (Israeli Air Strike) में कम से कम 29 लोग मारे गए। फिलिस्तीनी समाचार और सूचना एजेंसी की ओर से ये जानकारी साझा की गई है। हवाई हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए। रिपोर्ट में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। Israeli Air Strike
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एयरफोर्स ने पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी में 60 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं। गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस (Khan Younis) में अल-बलाद और अल-अमल से 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के जवाब में इजराइल की ओर से जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक 33,545 लोग मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें:
Tags :