साओ पाउलो। दक्षिणी ब्राजील (Southern Brazil) के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में 29 अप्रैल को आए तूफान और उसके बाद हुई बारिश व बाढ़ की चपेट में आकर 169 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दी। एजेंसी ने रविवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि 24 घंटों में तीन और शव बरामद किए गए।
राज्य में अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के कारण 56 लोग लापता हैं। इस आपदा के कारण 23 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट (Eduardo Leite) ने कहा है कि इस आपदा के कारण नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में कम से कम एक साल लगेगा।
उधर, देश के मौसम विभाग ने पोर्टो एलेग्रे (Porto Alegre) और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में आगामी सप्ताह में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। रियो ग्रांडे डो सुल (Rio Grande do Sul) ब्राजील में एक महत्वपूर्ण कृषि केंद्र और चावल का उत्पादक है।
यह भी पढ़ें: