तेल अवीव। हमास के रॉकेट हमले (Rocket Attack) के बाद इजरायल की सेना ने सोमवार को राफा में हवाई हमले किए जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। हमास स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हवाई हमले में एक परिवार के नौ लोग और दूसरे परिवार के सात सदस्य मारे गए। हमास ने दक्षिणी इजरायल में केरेम शालोम के पास हमला किया था। इसके जवाब में इजरायल ने ये कार्रवाई की है। हमास के हमले में इजरायल रक्षा बल (IDF) के तीन सैनिक मारे गए और 11 सैनिक घायल हो गए। जबकि घायलों में 931 बटालियन के जवान और शेक्ड बटालियन का एक जवान शामिल है। Israel Air Attack
आईडीएफ के मुताबिक हमास द्वारा यह हमला सुबह राफा क्षेत्र से किया गया था। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि युद्ध मंत्रिमंडल की आज बैठक होगी जिसमें राफा पर जमीनी हमले पर निर्णय लिया जाएगा। रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) और मंत्री बेनी गैंट्ज बाद में होने वाले युद्ध मंत्रिमंडल में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में काहिरा में हुई अप्रत्यक्ष मध्यस्थता वार्ता में इजरायल ने अपनी जेलों में बंद 600 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में हमास की हिरासत में मौजूद अपने कम से कम 33 बंधकों को रिहा करने पर जोर दिया था। केरेम शालोम क्रॉसिंग पर हमास द्वारा किए गए रॉकेट और मोर्टार हमलों (Mortar Attack) में आईडीएफ के तीन सैनिक मारे गए और इजरायल की जवाबी कार्रवाई से काहिरा में चल रही शांति वार्ता प्रभावित होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: