Indonesia Earthquake :- मध्य इंडोनेशिया के दक्षिण कालीमंतन प्रांत में मंगलवार तड़के 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन सुनामी नहीं आई। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप जकार्ता समय के अनुसार मंगलवार सुबह 2:55 बजे आया, जिसका केंद्र तनाह बंबू से 180 किमी दक्षिण पूर्व में समुद्र तल के नीचे 10 किमी की गहराई पर था। इसमें कहा गया है कि झटके से संभावित रूप से बड़ी लहरें नहीं उठीं। (आईएएनएस)