वायनाड। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में अपने परिजनों और घरों को खोने वाले लोगों को देखकर उन्हे बहुत दुख हुआ है। यह एक ‘‘राष्ट्रीय आपदा’’ है। यह ‘‘वायनाड, केरल और देश के लिए भयावह त्रासदी है।’’ उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘मेरे लिए तो यह निश्चित रूप से एक राष्ट्रीय आपदा है, लेकिन देखते हैं कि सरकार क्या कहती है।’’
राहुल गांधी और उनकी बहन व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया। गांधी ने कहा, ‘‘हम यहां स्थिति देखने आए हैं। यह देखना काफी दर्दनाक है कि लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और घरों को खो दिया है। इन परिस्थितियों में लोगों से बात करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वास्तव में आपको पता नहीं होता कि उनसे क्या कहना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम पीडित परिवारों की मदद करने और यथासंभव उनका साथ तथा सांत्वना देने के लिए यहां आए हैं।’’ दोनों भाई-बहन यहां चूरलमाला क्षेत्र और मेप्पाडी स्थित एक अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दो राहत शिविरों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।