मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले मंगलवार, 19 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी एक बड़े विवाद में फंस गई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पांच करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दावेदार बताए जा रहे पार्टी के पावरफुल महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के उपनगर विरार एक होटल में बैठ कर रुपए बांटे। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता होटल के उस कमरे में पहुंच गए थे, जहां कथित तौर पर रुपए बांटे जा रहे थे। उनका दावा है कि उन्होंने रंगे हाथों विनोद तावड़े को पकड़ा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें Vinod Tawde भीड़ से घिरे हैं, जिसमें कुछ लोग पैसे लहरा रहे हैं और कुछ लोग चोर, चोर के नारे लगा रहे हैं।
बाद में मौके पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम विरार के होटल में विनोद तावड़े के कमरे से नौ लाख रुपए और कुछ कागजात बरामद किए हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने सिर्फ इतना कहा है कि कुछ चीजें जब्त की गई हैं। आयोग ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। विपक्ष के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने Vinod Tawde और नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि राज्य की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
Also Read: दिल्ली सरकार गलतियों, जिम्मेदारियों से परे है
गौरतलब है कि बहुजन विकास अघाड़ी हितेंद्र ठाकुर की पार्टी है, जिसने आरोप लगाया है कि तावड़े मंगलवार को पांच करोड़ रुपए लेकर विरार इलाके के एक होटल पहुंचे। उनके साथ नालासोपारा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजन नाइक और दूसरे कार्यकर्ता भी थे, जहां पैसे बांटे जा रहे थे। जानकारी मिलने पर हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज ठाकुर भी होटल पहुंचे। वहां बहुजन विकास अघाड़ी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ। होटल के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता रुपए लिए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक के हाथ में एक डायरी है। आरोप है कि इसी डायरी में पैसों का लेखा जोखा है।
दूसरी ओर Vinod Tawde ने कहा- नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। चुनाव के दिन की आचार संहिता की 12 बातें बताने के लिए मैं वहां पहुंचा था। हमारी सामने वाली पार्टियों को लगा कि मैं वहां पैसे बांटने पहुंचा हूं। उन्होंने कहा- इन आरोप की चुनाव आयोग और पुलिस जांच करें। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। सभी मुझे जानते हैं। मैं भी चाहता हूं कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
इस इलाके में बड़ा असर रखने वाले हितेंद्र ठाकुर ने कहा- होटल के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिन्हें हमने चालू कराए। उन्होंने कहा- मुझे जानकारी मिली थी कि विनोद तावड़े वोटर्स को रुपए बांटने आ रहे हैं। मुझे लगा उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इतना छोटा काम नहीं करेगा। मैंने उन्हें होटल में जाकर देखा तो वहां सीसीटीवी बंद थे। हमारे कहने के बाद सीसीटीवी चालू किए गए। तावड़े वोटर्स को पैसे बांट रहे थे। वे होटल में तीन घंटे से ज्यादा समय तक रहे।