नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ चार राज्यों की 14 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की नौ, पंजाब की चार और केरल की पलक्कड विधानसभा सीट पर मतदान हुआ तो महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी वोट डाले गए। मतदान के दौरान दिन में लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में किसी न किसी तरह के विवाद की खबर आई। उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि उसके समर्थकों को पुलिस ने परेशान किया और वोट डालने से रोका। उपचुनावों के नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रिवॉल्वर ताने हुए इंस्पेक्टर दिख रहे हैं। सपा ने उन्हें निलंबित करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश में करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट विधानसभा में और मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़प हुई। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला। मतदान के दौरान दिन में समाजवादी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में दो, मुरादाबाद में तीन और मुजफ्फरनगर में दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए।
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रहा है। चमनगंज इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने लोगों को भगाया। उधर पंजाब के डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समर्थकों में झड़प हुई। उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि पंजाब की आप सरकार गुंडागर्दी कर रही है। पंजाब में गिद्दड़बाह में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश में बहुत कम मतदान हुआ। गाजियाबाद में तो सिर्फ 33 फीसदी वोट पड़ा। चार विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत 50 तक नहीं पहुंचा। नौ में से किसी विधानसभा सीट पर 60 फीसदी मतदान नहीं हुआ।