नई दिल्ली। अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को नए साल का जश्न मातम में बदल गया। लुइजियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर एक शख्स ने ट्रक चढ़ा दिया। भीड़ को ट्रक से रौंदने वाले व्यक्ति ने गोलियां भी चलाई थी। ट्रक से कुचल कर 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह दुखत घटना भारतीय समय के मुताबिक एक जनवरी को दोपहर तीन बजे की है। उस समय न्यू ऑर्लियंस में रात के सवा तीन बज रहे थे। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी। टक्कर के बाद भगदड़ मच गई। इसके बाद ट्रक में से एक व्यक्ति उतरा। उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने भी फायरिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि जवाबी फायरिंग में हमलावर की मौत हो गई।
Also Read: इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने नेसेट से दिया इस्तीफा
अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि ऐसा लगता है कि हमला जान बूझकर किया गया था। इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को शहर के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बॉर्बन स्ट्रीट के मेयर ने इसे ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद एफबीआई ने कहा कि यह घटना ‘आतंकवादी घटना’ नहीं है। हालांकि एफबीआई ने यह भी कहा कि वह इस घटना की जांच वैसे ही कर रही है जैसे वे किसी आतंकी घटना के दौरान करते हैं।