नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले दो जगह बैलेट बॉक्स में आग लगने की घटना हुई है। गौरतलब है कि अमेरिका में पांच नवंबर को मतदान होना है लेकिन उससे पहले कई राज्यों में एडवांस वोटिंग चल रही है और ढाई करोड़ से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं। तभी बैलेट बॉक्स में आग लगने की घटना को लेकर चिंता जताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिकी चुनाव में मतदान के दिन और बाद में हिंसा भड़कने की आशंकाएं सही साबित हो सकती हैं।
बहरहाल, आग लगने की पहली घटना वॉशिंगटन के वैंकूवर की है, जहां बैलेट बॉक्स में आग लग गई। इसमें जमा हुए सैकड़ों बैलेट पेपर जलकर राख हो गए। बैलेट बॉक्स के जलने की दूसरी घटना ओरेगन के पोर्टलैंड में हुई। हालांकि वहां बैलेट पेपर्स को जलने से बचा लिया गया। कहा जा रहा है कि सिर्फ तीन बैलेट जल गए। चुनाव अधिकारी टिम स्कॉट ने कहा कि जिन मतदाताओं के बैलेट पेपर जले हैं उनसे संपर्क कर उन्हें नए मतपत्र दिए जाएंगे। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। चुनाव अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए आग लगाने वालों का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।
खबरों के मुताबिक वैंकूवर में जले बैलेट बॉक्स में सैकड़ों मतपत्र जल गए हैं। वहां के चुनाव निदेशालय की प्रवक्ता लौरा शेपर्ड ने शनिवार 11 बजे के बाद इस बॉक्स में मतपत्र डालने वाले सभी लोगों से अपने मतपत्र को वेरिफाई करने का अनुरोध किया है। इस बीच एफबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इन घटनाओं की जांच राज्य और स्थानीय एजेंसियों की मदद से की जा रही है। गौरतलब है कि एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी ने इस तरह की घटनाओं की चेतावनी दी थी।
एजेंसियों ने कहा था कि चरमपंथी चुनाव के दौरान हिंसा भड़का सकते हैं। हाल ही में इसी तरह की अन्य घटनाएं भी सामने आई हैं। एरिजोना के फीनिक्स में एक पोस्ट ऑफिस के बाहर एक मेलबॉक्स में आग लग गई थी। वहां एक व्यक्ति पर आगजनी का आरोप लगा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि ये चुनाव से जुड़ा मामला नहीं था।