नई दिल्ली। खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी के बाद थोक महंगाई में भी बढ़ोतरी हुई है। सात महीने के बाद थोक महंगाई शून्य से ऊपर पहुंची है यानी माइनस से निकली है। बताया गया है कि खाने पीने के सामानों के दामों में बढ़ोतरी की वजह से नवंबर में भारत की थोक महंगाई दर बढ़ कर 0.26 फीसदी पहुंच गई है। इससे पहले अक्टूबर महीने में ये माइनस में थी। अक्टूबर में थोक महंगाई दर –0.52 फीसदी पर थी।
सरका की ओर से जरी आंकड़ों के मुताबिक खाने पीने की चीजों की महंगाई दर अक्टूबर के 1.07 फीसदी से बढ़ कर नवंबर में 4.69 फीसदी हो गई। इसके अलावा रोजाना जरूरत के सामानों की महंगाई दर 1.82 फीसदी से बढ़ कर नवंबर में 4.76 फीसदी पहुंच गई। ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर में कमी आई और यह –2.47 से घट कर –4.61 फीसदी पहुंच गई। विनिर्मित उत्पादों की महंगाई दर –1.13 फीसदी से बढ़ कर –0.64 फीसदी पहुंच गई। इससे भारत की खुदरा महंगाई दर तीन महीने की गिरावट के बाद नवंबर में बढ़ कर 5.55 फीसदी पर पहुंच गई है।