राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

लोकसभा की 88 सीटों पर शुरू हुआ मतदान

नई दिल्‍ली। आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान (Voting) सुबह 7 बजे शुरू हो गया। यह चुनाव 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों में हो रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक इस चुनाव में 34.8 लाख पहली बार मतदाता अपना वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.28 करोड़ युवा मतदाता हैं। वहीं 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 14.78 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। 100 वर्ष से अधिक के 42,226 मतदाता और 14.7 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 88 संसदीय क्षेत्रों के कुल 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 88 Lok Sabha Seat

इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5929 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3 और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की 1-1 सीट पर मतदान (Voting) हो रहा है। इस चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर (Shashi Tharoor) मैदान में हैं। शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है।

मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं। राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू प्रारंभ हुआ और कई सीटों शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर गर्म मौसम की स्थिति को देखते हुए मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ाया गया है।

इस चुनाव में 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत कर रहे हैं। 1202 उम्मीदवार में पुरुषों की संख्या 1098, महिला 102 व तृतीय लिंग के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। बुजुर्ग मतदाताओं को अपने घरों से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 3 हेलीकॉप्टर, 4 विशेष ट्रेनें और लगभग 80,000 वाहन तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो-ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ 50 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर वेबकास्टिंग की जा रही है।

251 पर्यवेक्षक (89 सामान्य पर्यवेक्षक, 53 पुलिस पर्यवेक्षक, 109 व्यय पर्यवेक्षक) अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए कुल 4553 उड़नदस्ते, 5731 स्थैतिक निगरानी दल, 1462 वीडियो निगरानी दल और 844 वीडियो देखने वाली टीमें चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं। कुल 1237 अंतरराज्यीय और 263 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां शराब, नशीली दवाओं, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी (Close Monitoring) रख रही हैं। समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है। साल 2019 में इन 88 में से भाजपा (BJP) को 52 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 18 और शिवसेना और जदयू को चार-चार व 10 सीटें अन्य के खाते में गई थी।

यह भी पढ़ें:

आपका वोट आपकी आवाज है, रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान: पीएम मोदी

दिल्ली के मेयर का चुनाव टला

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *