नई दिल्ली। सातवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होते ही टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें दो जून यानी रविवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। अधिकारियों ने कहा कि सोमवार से पूरे देश में सड़क टोल शुल्क में तीन से पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि देश में आम चुनावों के कारण अप्रैल में सालाना वृद्धि को रोक दिया गया था।
बताया जा रहा है कि भारत में टोल टैक्स महंगाई दर के मुताबिक हर साल संशोधित किए जाते हैं। लोकसभा चुनाव की वजह से इस साल की बढ़ोतरी रोक दी गई थी। अब इसे बढ़ाने की घोषणा हुई है और तीन जून से इसे लागू कर दिया जाएगा। टोस टैक्स वसूलने वाली कंपनियों ने विज्ञापन देकर बताया है कि सोमवार से देश के करीब 11 सौ टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में तीन से पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। टोल टैक्स में बढ़ोतरी का फायदा उन बड़ी कंपनियों को होगा, जो राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा का संचालन करती हैं।