नई दिल्ली। खुदरा महंगाई में जनवरी में थोड़ी कमी आई है। बताया जा रहा है कि खाने पीने की चीजों की कीमतें कम होने से महंगाई दर में कमी आई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर जनवरी 2024 में घट कर 5.1 फीसदी पर आ गई है। यह महंगाई का तीन महीने का निचला स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2023 में महंगाई दर 5.69 फीसदी रही थी। इससे पहले नवंबर में महंगाई दर 5.55 फीसदी, अक्टूबर में 4.87 फीसदी और सितंबर में 5.02 फीसदी रही थी।
बताया जा रहा है कि जनवरी में खाने पीने के सामान की कीमतें घटने से महंगाई घटी है। दिसंबर की तुलना में जनवरी में सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 27.6 फीसदी से घटकर 27 फीसदी पर आ गई। दूसरी ओर, ईंधन और बिजली की महंगाई दर माइनस 0.60% हो गई है, जो दिसंबर में माइनस 0.77% थी। खाद्य महंगाई दर 9.5 फीसदी से घट कर 8.3 फीसदी पर आ गई सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण महंगाई दर 5.93 से घटकर 5.34 फीसदी पर आ गई, जबकि शहरी महंगाई दर 5.46 से घटकर 4.92 फीसदी पर आ गई। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक का महंगाई दर दो से छह फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य है।