मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद विपक्षी पार्टियों की पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। चुनावी बॉन्ड में भारी भ्रष्टाचार का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि भ्रष्टाचार पर नरेंद्र मोदी का एकाधिकार है। अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के मौके पर मुंबई की रैली में राहुल ने कहा- आज नरेंद्र मोदी के पास भ्रष्टाचार की मोनोपॉली है। इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम निकाला। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा- यहां सड़कों पर एक्सटॉर्शन चलता है, वो सरकार में कर रहे हैं। Rahul Gandhi
यह भी पढ़ें: भारत का यह अंधा, आदिम चुनाव!
चुनावी बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा- कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, फिर वो सीधे इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद लेते हैं। कंपनी को प्रॉफिट ही नहीं है और उससे ज्यादा पैसा वो बीजेपी को दे रही है। उन्होंने कहा- यहां मुंबई में किसी भी गुंडे को आप सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स पकड़ा दो। सरकार में यही हो रहा है। सीबीआई की कार्रवाई हुई और अडानी जी को एयरपोर्ट मिल गया। ये चाहते हैं कि छोटे-छोटे दुकानदार खत्म हो जाएं। स्मॉल-मीडियम इंडस्ट्री ही तो चीन का मुकाबला करेगी। ये इसी को खत्म कर रहे हैं।Rahul Gandhi
यह भी पढ़ें: पुतिन जीते, समय मेहरबान!
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा- किसी ने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स में है। इसी राज्य के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ते हैं और मेरी मां से रोकर कहते हैं कि मुझे शर्म आ रही है कि इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है, मैं जेल नहीं जाना चाहता। ऐसे हजारों लोग डराए गए हैं। उन्होंने कहा- शिव सेना, एनसीपी के लोग यूं ही चले गए? वे सब डर कर बीजेपी में गए हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा के चार सांसदों ने पार्टी छोड़ी
राहुल ने अपने भाषण में जाति गणना और ईवीएम का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा- इस देश को 90 अफसर चला रहे हैं। मैंने सिस्टम को अंदर से देखा है, इसलिए मोदी जी मुझसे डरते हैं। मुझसे कुछ नहीं छिप सकता। उन अफसरों में तीन पिछड़े हैं। तीन दलित हैं। पॉलिसी ये 90 लोग बनाते हैं। ये सच्ची शक्ति हिंदुस्तान को चला रही है। उन्होंने कहा- यहां किसी ने ईवीएम की बात की। ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकता। हमने चुनाव आयोग से कहा कि विपक्षी पार्टी को ये मशीन दिखा दीजिए। ये कैसी चलती है, ये दिखा दीजिए। हमने कहा कि वोट मशीन में वोट नहीं है, कागज में है। वो कागज की गिनती नहीं करते। Rahul Gandhi
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की चिंता में कविता की गिरफ्तारी
विपक्ष इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं। अन्य विपक्षी नेताओं में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला आदि नेता भी इसमें शामिल हुए। अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल रैली में नहीं पहुंचे। रैली से पहले राहुल गांधी ने मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मौजूद रहीं। राहुल ने उद्धव ठाकरे के साथ जाकर उनके पिता दिवंगत बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि भी दी।