नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि अगले दो महीने में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चार राज्यों में जीत सकती है। उन्होंने राजस्थान में नजदीकी मुकाबले की बात मानी लेकिन साथ ही कहा कि उनको यकीन है कि कांग्रेस की जीतेगी। राहुल ने कहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोई लड़ाई नहीं है। इन दोनों राज्यों में कांग्रेस जीत रही है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि तेलंगाना में भी कांग्रेस जीत सकती है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को नई दिल्ली में एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में चार बड़े राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कई हथकंडे अपनाती है। राहुल ने दावा किया कि रमेश बिधूड़ी का संसद में दूसरे सांसद को गाली देना और एक देश-एक चुनाव का विचार लाना ध्यान भटकाने के भाजपा के हथकंडों में से एक है।
राहुल गांधी ने कहा- जब भी संसद में कोई बात रखी जाती है, तो वे ध्यान भटकाने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। हमने सीख लिया है, इससे कैसे निपटना है। राहुल ने कहा- कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव से बहुत जरूरी सबक सीखा है कि भाजपा ध्यान भटकाती है। वह हमें अपना नैरेटिव बनाने से रोकती रही। इसी तरह पिछले कई चुनाव जीतती आई। इससे ही सबक लेकर हमने अपनी पार्टी का नैरेटिव बनाते हुए कर्नाटक का चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा- हमने कर्नाटक की जनता को एक सीधा-सीधा विजन दिया कि उनके लिए कई सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम हैं, जिन्हें लागू किया जा रहा है। और इसी तरह हम नैरेटिव को कंट्रोल कर पाए।
कांग्रेस सांसद ने पांच राज्यों के चुनावों को लेकर कहा- हम शायद तेलंगाना में जीत सकते हैं, क्योंकि वहां भाजपा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीतेंगे। राजस्थान में मामला बहुत करीबी है। हमें लगता है कि हम वहां भी जीत जाएंगे। बीजेपी भी अंदरखाने यही कह रही है। गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती थी। हालांकि बाद में मध्य प्रदेश में उसकी सरकार गिर गई।