नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान यानी पीएम जनमन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को सोमवार को पहली किस्त जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहली किस्त जारी करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पीएम जनमन योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पीएम जनमन के तहत सरकार आदिवासी समूहों और आदिम जनजातियों तक पहुंचेगी। करीब 24 हजार करोड़ रुपए के बजट के साथ पीएम जनमन नौ मंत्रालयों के माध्यम से 11 अहम विषयों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों के परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच मुहैया कराना है ताकि उनकी सामाजिक आर्थिक स्थितियों में सुधार लाया जा सके।