नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार को ‘यशोभूमि’ नाम से बने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यानी आईआईसीसी के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक किए गए विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
बताया गया है कि ‘यशोभूमि’ 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ दुनिया के सबसे बड़े एक्सपो और कन्वेशन सेंटर में अपनी जगह बनाएगा। इसके मुख्य सभागार में छह हजार लोगों के बैठने की जगह है। अधिकारियों ने बताया कि ‘यशोभूमि’ दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक होगा।
इसेक अलावा प्रधानमंत्री मेट्रो के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करेगा, जिससे यात्रा का समय कम होगा।