नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के मौके पर भी नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाया। उन्होंने अपनी उपलब्धियां बताईं और आगे के कामकाज का एक रोडमैप भी बताया लेकिन साथ ही विपक्ष को निशाना बनाना नहीं भूले। उन्होंने राहुल पर इस बात के लिए हमला किया कि उन्होंने सरकार का एक अध्यादेश फाड़ कर फेंकने की बात कही थी। कांग्रेस पर तंज किया कि उसे तीन चुनाव में जितनी सीटें नहीं मिलीं उतनी अकेले भाजपा को इस चुनाव में मिली है। विपक्ष के ऊपर उन्होंने ईवीएम को लेकर तंज किया और मीडिया को भी यह कह कर निशाना बनाया कि वे वह कैबिनेट को लेकर झूठी सच्ची खबरें चला रहा है।
राहुल और विपक्ष को निशाना बनाते हुए मोदी ने कहा- इन लोगों का जो व्यवहार रहा है चार तारीख के बाद, मैं आशा करता हूं कि उनमें ये संस्कार आएं। ये वे लोग हैं जो खुद की पार्टी के पीएम का अपमान करते थे। उनके फैसले को फाड़ देते थे। विदेशी मेहमान आ जाए तो कुर्सी नहीं होती थी। कांग्रेस पर तंज करते हुए मोदी ने कहा- 10 साल बाद भी कांग्रेस एक सौ के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर 2014, 2019 और 2024 के चुनाव को जोड़कर कहूं तो तीन चुनाव में इन्हें जितनी सीटें मिली हैं, उससे ज्यादा हमें इस चुनाव में मिली हैं।
विपक्ष की ओर से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम को लेकर उठाए जाने वाले सवालों पर तंज करते हुए मोदी ने कहा- जब चार जून को नतीजे आ रहे थे, तब मैं अपने काम में व्यस्त था। मुझे लोगों के फोन आए तो मैंने पूछा कि आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन ईवीएम जिंदा है या नहीं। कुछ लोग चुनाव प्रक्रिया पर सवाल पर उठाते हैं। मुझे तो लग रहा था कि वे ईवीएम की अर्थी निकालेंगे, लेकिन ईवीएम ने सबको जवाब दे दिया।
मोदी ने अपने गठबंधन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा- प्री पोल अलायंस हिंदुस्तान की राजनीति के इतिहास में इतना सफल कभी नहीं हुआ, जितना एनडीए हुआ है। यह गठबंधन की विजय है। हमने बहुमत हासिल किया है। उन्होंने आगे कहा- सरकार चलाने के लिए बहुमत चाहिए, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता है। गोवा हो या नॉर्थ ईस्ट हों, जहां बहुत बड़ी संख्या में ईसाई भाई-बहन रहते हैं, आज उन राज्यों में भी एनडीए के रूप में सेवा का अवसर हमें मिला है।
मोदी ने कहा- यह समय तेज विकास का है। अब हम बिना समय गंवाए पांच नंबर से तीन नंबर की इकोनॉमी पर पहुंचें। देश के लिए जो जरूरतें हैं उस पर काम करना चाहते हैं। संविधान ने जो प्रावधान रखा है, उसके मुताबिक राज्यों के बीच भी कॉम्पिटीटिव स्पिरिट हो। हम कमिटमेंट के साथ काम करते हैं। उन्होंने कहा- 25करोड़ लोगों के गरीबी से बाहर निकाला है। उसके नए एस्पिरेशन पैदा हुए हैं। तीन करोड़ गरीबों को घर का संकल्प, चार करोड़ को ऑलरेडी दे चुके हैं।