नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे से ठीक पहले खालिस्तान समर्थकों ने वहां पर महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी का करना था। तभी माना जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक गंभीर चूक है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार, 13 जून को इटली के दौरे पर जा रहे हैं, जहां उनको जी-7 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेना है।
उनकी एक यात्रा से एक दिन पहले बुधवार को खबर आई कि खालिस्तान समर्थकों ने महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ दी। इतना ही नहीं उन्होंने मूर्ति के नीचे हरदीप सिंह निज्जर का नाम भी लिख दिया। गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक निज्जर की हत्या पिछले साल कनाडा में कर दी गई थी। बहरहाल, अधिकारियों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मूर्ति पर लिखे नाम को हटा दिया है और सफाई कर दी है।
इस घटना के बाद सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा है कि इस मामले के लेकर इटली सरकार के अधिकारियों से शिकायत की गई है। उचित कार्रवाई की जा रही है। इटली में भारत की राजदूत वाणी राव ने घटना की पुष्टि की है और उन्होंने कहा है कि ये घटना इटली के दक्षिणी इलाके ब्रिनदिसी में हुई है। उन्होंने कहा है- हमने तुरंत इस मामले को अधिकारियों के सामने उठाया है। हमने उनसे दोषियों का पता लगाने और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि इटली में 13 से 15 जून तक जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को रवाना होंगे। जी-7 सम्मेलन की मेजबानी कर रहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी इटली की यात्रा पर जा रहे है।