इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर इंदौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरे। पूरे रास्ते सड़क के किनारे और घरों की छतों पर लोग रोड शो देखने के लिए खड़े थे। प्रधानमंत्री ने पूरे रास्ते हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। इंदौर की सांसद रही पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी रोड शो में हिस्सा लेने पहुंची थीं।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक चला। डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करीब 55 मिनट चला। प्रधानमंत्री ने राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। रोड शो के रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। ड्रोन से निगरानी रखी गई। पीएम मोदी के रोड शो के रूट में तीन विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक, इंदौर-तीन और इंदौर-चार के हिस्से आए। कैलाश विजयवर्गीय के क्षेत्र इंदौर-एक में मोदी के रोड शो का सबसे लंबा रूट रहा।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बैतूल, शाजापुर और झाबुआ में जनसभाएं की। उन्होंने झाबुआ की चुनावी सभा में कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला किया। मोदी ने कहा- कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिंचवाते थे, उनकी गरीबी और बेहाली दिखाते थे। एक बार उनकी तस्वीर चमक गई तो गरीबों को भूल जाते थे। ये ड्रामा नाना, दादी, पिता… सभी ने भी किया। कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है।