पटना/कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने का आरोप लगाने के बाद अब देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तुलना ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ से की है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान के हवाले से कहा कि यह टुकड़े टुकड़े गैंग की भाषा है।
उन्होंने बिहार के नवादा में और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में यह मुद्दा उठाया और लोगों से कहा कि उन्हें ऐसी मानसिकता वालों को माफ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उसे अनुच्छेद 370 हटाए जाने से दुख हुआ है और उसे कश्मीर पर चर्चा पसंद नहीं है।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के सवाल पर कहा था कि ‘अरे भाई, यहां के लोगों से क्या वास्ता है’?
भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया हुआ है। इसी मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे और कांग्रेस के ऊपर इटैलियन मानसिकता का आरोप लगाया था और अब प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के नवादा में इसी बयान की वजह से कांग्रेस को ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ कहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा- मैं पूछता हूं कि उन्हें क्यों लगता है कि जम्मू कश्मीर का मामला प्रासंगिक नहीं है? उन्होंने कहा- कांग्रेस ध्यान से सुन ले बिहार के कई युवा और बहादुर लोगों ने मातृभूमि के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है। जम्मू कश्मीर को बचाने के प्रयास में कितने युवा राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए घर लौटे हैं।
मोदी ने कहा- राजस्थान में भी कई बहादुर युवा जम्मू कश्मीर की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने के बाद राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे हुए लौटे हैं। लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि देश के एक कोने से दूसरे कोने का क्या मतलब है? यह टुकड़े टुकड़े गैंग की भाषा है। क्या आप ऐसे लोगों को माफ कर सकते हैं?
नवादा की रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। वहां उन्होंने भाजपा की चुनावी रैली में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और उनको भ्रष्ट बताया। मोदी ने वहां भी खड़गे के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा और कहा- कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करते हैं। उनके लिए कश्मीर कुछ नहीं है लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक समान है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस को कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी बताया। मोदी ने कहा- यहां जब केंद्र की जाचं एजेंसियां आती हैं तो टीमएसी उन पर हमले करती है और लोगों से करवाती है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री तीन दिन में दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इससे पहले चार अप्रैल को उन्होंने कूचबिहार में रैली की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि संदेशखाली के दोषियों को वे सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी।