नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों के फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। रविवार को दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के फोन बरामद किए। ये फोन लगभग पूरी तरह से जले हुए हैं। दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने फोन के टुकड़ों को राजस्थान से बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया है कि राजस्थान में कहां से उसने फोन बरामद किया। लेकिन संभावना है कि फोन नागौर से बरामद हुआ होगा, जहां इस मामले का मास्टरमाइंड ललित झा भाग कर गया था।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को संसद में हुई घुसपैठ की घटना के बाद मुख्य आरोपी ललित झा सभी के फोन लेकर राजस्थान के नागौर भाग गया था। बाद में ललित ने 14 दिसंबर को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने पूछताछ में फोन को जलाने की बात कबूली थी। बहरहाल, लोकसभा में घुसपैठ मामले में शनिवार, 16 दिसंबर को एक और आरोपी महेश कुमावत को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अब तक छह लोग पकड़े गए हैं। 13 दिसंबर को चार आरोपी पकड़े गए थे। ललित झा ने 14 दिसंबर को सरेंडर किया था। मामले में विकी शर्मा और उसकी पत्नी राखी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। विकी के गुड़गांव स्थित घर पर ही चार आरोपी रुके थे।