भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की खराब सेहत का बड़ा मुद्दा बना दिया है। उन्होंने बुधवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि नवीन बाबू की खराब सेहत कहीं किसी साजिश का नतीजा तो नहीं है। उन्होंने साजिश के पीछे है इस बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी और पूर्व आईएएस अधिकरी वीके पांडियन की ओर था। हालांकि प्रधानमंत्री की टिप्पणी के तुरंत बाद नवीन पटनायक ने पलटवार किया और कहा कि अगर प्रधानमंत्री को इतनी चिंता है तो फोन करके सेहत का हाल पूछ लेते।
बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी सभा में 77 साल के ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खराब स्वास्थ्य पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उनकी बिगड़ती सेहत के पीछे साजिश तो नहीं? मोदी ने कहा- अगर ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी, तो हम नवीन बाबू के खराब स्वास्थ्य के कारण का पता लगाने के लिए एक कमेटी बनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले में जनसभा में कहा- पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ी गई। सालों से उनके करीब रहे लोग जब मुझसे मिलते हैं, तो उनकी सेहत की चर्चा करते हैं। वे बताते हैं कि नवीन बाबू अब खुद से कुछ भी नहीं कर पाते। क्या उनकी तबीयत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है।
मोदी के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा- मैं ठीक हूं, अगर मेरी तबीयत के बारे में पीएम इतना चिंतित थे तो मुझे फोन लगाकर पूछ लेते। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने एक सार्वजनिक बैठक में कहा है कि मेरा स्वास्थ्य खराब है और वे इस मामले की जांच कराना चाहते हैं। अगर वे मेरी तबीयत के बारे में इतने चिंतित थे तो मुझे फोन लगाकर पूछ लेते। नवीन पटनायक ने कहा- भाजपा में कई लोग हैं जो पिछले 10 सालों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। मैं पीएम को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह ठीक हूं। मैं पिछले एक महीने से ओडिशा में चुनाव प्रचार कर रहा हूं।
असल में 28 मई को नवीन पटनायक का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे मंच से भाषण दे रहे थे। उनके बगल में पांडियन माइक पकड़कर खड़े थे। उस दौरान पटनायक ने अपना एक हाथ पोडियम पर रखा था, जो जोर से कांप रहा था। जैसे ही पांडियन की नजर वहां गई, उन्होंने उनका हाथ पकड़कर तुरंत छिपा दिया। यह वीडियो सामने आने के बाद नवीन पटनायक की सेहत को लेकर ज्यादा चर्चा होने लगी है।