नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने का असर भारत में लगभग सभी हवाईअड्डों पर देखने को मिला। हवाईअड्डों पर डिस्प्ले बोर्ड पर हाथ से लिख कर उड़ानों की जानकारी दी जा रही थी और कई जगह हाथ से लिखे बोर्डिंग पास जारी किए गए। शेयर बाजार में भी कामकाज पर असर पड़ा। कई ब्रोकरेज कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को मैसेज भेज कर इसकी जानकारी दी। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के वित्तीय और भुगतान सिस्टम पर कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, 10 बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं पर इसका असर देखने को मिला। हालांकि, कुछ समय बात इसे ठीक कर लिया गया।
सबसे ज्यादा असर विमान सेवाओं पर पड़ा। लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की फ्लाइट करीब दो घंटे तक रुकी रही। लखनऊ से दिल्ली आने के लिए शिवराज सिंह की इंडिगो फ्लाइट 6ई 6008 को दोपहर एक बज कर 35 मिनट पर टेकऑफ करना था। लेकिन उनका विमान तीन बज कर 20 मिनट पर उड़ान भर सका। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी दिक्कत से अमौसी हवाईअड्डे पर लगभग सभी उड़ानें प्रभावित हुईं। इसे लेकर एयरपोर्ट पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई।
नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने विमान सेवाओं की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों पर कहा- मैंने एयरपोर्ट के अधिकारियों और एयरलाइंस को एक्स्ट्रा सीटिंग, पानी और भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। हम आपकी चिंताओं को समझते हैं और ऑपरेशन मैनेज करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। कृपया एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ सहयोग करें। माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवाओं में आई खराबी का असर इंदौर हवाईअड्डे से उड़ानों के संचालन पर भी पड़ा है। इंदौर हवाईअड्डे पर 12 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
भारत सरकार के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया- मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ग्लोबल आउटेज के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। इस आउटेज का कारण पता लगा लिया गया है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी सीईआरटी की ओर से टेक्निकल एडवाइजरी जारी होने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर यानी एनआईस का नेटवर्क प्रभावित नहीं हुआ।