नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए की सरकार गलती से बनी है और यह अल्पमत की सरकार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास जनादेश नहीं है। उन्होंने कहा- यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। हालांकि सरकार के साथ सहयोग करने की बात करते हुए उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि यह सरकार चलती रहे, देश के लिए अच्छा हो, हमें देश को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि जो अच्छा चल रहा है, उसे चलने नहीं देते। हम देश को मजबूत करने की दिशा में सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि एनडीए के पास 293 तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास 234 सांसद हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ 71 सांसदों ने नौ जून को मंत्री पद की शपथ ली थी। बहरहाल, खड़गे ने मेडिकल में दाखिले के लिए हुई नीट-यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी इस पर खामोश क्यों हैं? खडगे ने दावा किया कि सरकार इस घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। अगर नीट का पेपर लीक नहीं हुआ तो बिहार में 13 आरोपियों को गिरफ्तार क्यों किया गया?
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल उठाते हुए कहा- क्या पटना की आर्थिक अपराध शाखा ने शिक्षा माफिया को 30 और 50 लाख दिए जाने का खुलासा नहीं किया। क्या पेपर लीक में आर्गनाइज्ड गैंग शामिल नहीं हैं? क्या गुजरात के गोधरा में नीट-यूजी में धोखाधड़ी के रैकेट का खुलासा नहीं हुआ? यहां धोखाधड़ी में तीन लोग शामिल थे। यहां आरोपियों के बीच 12 करोड़ के ट्रांजैक्शंस की बात भी सामने आई। क्या मोदी सरकार देश के लोगों को बेवकूफ बना रही है? सरकार ने 24 लाख युवाओं के सपनों को चूर-चूर कर दिया है।