नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और अन्य अलगाववादियों को लेकर अमेरिका व कनाडा के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत ने इंटरपोल के सम्मेलन में सदस्य देशों को दो टूक अंदाज में नसीहत दी है। भारत ने कहा कि अपराध करने वाले और अपराधियों को पनाह देने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। भारत ने आतंकवादियों ड्रग तस्करों, अपराधियों, धन शोधन करने वालों और साइबर अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने और इसके लिए इंटरपोल के देशों में बेहतर समन्वय की जरूरत पर जोर दिया।
भारत ने कहा कि अपराधियों व अपराध से कमाई करने वालों के लिए किसी भी देश में सुरक्षित आश्रय स्थल नहीं होना चाहिए। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रिया, यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जापान, स्विट्जरलैंड, बांग्लादेश, सिंगापुर और जाम्बिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस सहयोग के मामलों पर विस्तृत चर्चा की। भारत की ओर से सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद में बैठक में हिस्सा लिया।