नई दिल्ली। जी-20 के शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। उद्योग नगर, पश्चिम विहार, नांगलोई और शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के बाहर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे गए थे। दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस यानी एसजेएफ से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है। बाद में कथित तौर पर एसजेएफ ने एक वीडियो जारी करके इस घटना के बारे में जानकारी भी दी। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी गई है। गौरतलब है कि नौ-दस सितंबर को दिल्ली में जी-20 का सम्मेलन होना है, जिसमें दुनिया के 40 देशों के प्रमुख हिस्सा लेने आएंगे।
बहरहाल, सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी गई है। पन्नू ने बताया कि दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। पन्नू ने वीडियो में कहा- सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एसएफजे के खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के शिवाजी पार्क से पंजाबी बाग तक कई मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं।
इन नारों में लिखा है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। इसमें ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लिखा गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिखों का नरसंहार करवाने का आरोप लगाया गया है। पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धमकी भी दी है। गौरतलब है कि इससे पहले पन्नू ने 15 अगस्त को भी माहौल खराब करने का प्रयास किया था। उसने खालिस्तान का नाम लेकर सिखों को उकसाया और दिल्ली आने के लिए कहा था। सिर्फ सिखों को ही नहीं, जम्मू कश्मीर के मुसलमानों को भी पन्नू ने दिल्ली इकट्ठे होने की अपील की थी। पन्नू अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन से अपना संगठन चलाता है।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि वह मेट्रो स्टेशनों के आसपास के इलाके में सीसीटीवी की फुटेज देख कर नारे लिखने वालों की तलाश कर रही है। पुलिस ने यह भी कहा है कि एसएफजे की ओर से लोगों को पैसे का लालच देकर इस तरह का काम कराया जाता है। पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्दी ही इस सिलसिले में गिरफ्तारी करेगी।