कोच्चि। केरल के कोच्चि में रविवार की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए हजारों लोगों के समूह के बीच एक के बाद एक तीन धमाके हुए। पांच मिनट के अंदर हुए इन धमाकों में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को शहर के अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक बच्चे सहित छह घायलों की स्थिति गंभीर है। कुल 18 घायलों को अलग अलग अस्पतालों के आईसीयू में रखा गया है। डोमिनिक मार्टिन नाम के एक व्यक्ति ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में टिफिन बम से धमाके की आशंका जताई गई है।
घटना कोच्चि के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर है, जहां सुबह के समय करीब दो हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे। प्रार्थना के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे पांच मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए। घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हुई थी और बाद में एक अन्य व्यक्ति ने शाम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अभी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। छह साल के एक बच्चे की हालत भी गंभीर है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है और साथ ही डॉक्टरों को काम पर लौटने का निर्देश दिया है।
इस बीच राज्य में कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजित कुमार ने बताया कि एक शख्स ने कोडकारा पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया है। उसने दावा किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम रखा था। आरोपी का नाम डोमिनिक मार्टिन है। मार्टिन ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाल कर कहा है कि वह ‘जेहोवाज विटनेसेज’ नाम के सेक्ट से जुड़ा था, जिसके लोग कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना के लिए इकट्टा हुए थे। उसने कहा है कि उसका ‘जेहोवाज विटनेसेज’ की विचारधारा से विरोध था क्योंकि ये लोग देश विरोधी हैं। उसने अपने राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा है कि ये लोग राष्ट्रगान के और सेना में भर्ती होने के विरोधी थे। इसलिए उसने यह हमला किया है।
‘जेहोवाज विटनेसेज’ संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने कहा कि कन्वेंशन हॉल में पौने दस बजे प्रार्थना खत्म होने के बाद पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। कोच्चि में जहां विस्फोट हुआ है, उसके आसपास बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं। केरल पुलिस ने बताया है कि शुरुआती जांच के मुताबिक, आईईडी टिफिन बॉक्स में रख कर कन्वेंशन सेंटर के अंदर रखा गया था। इसकी जांच के लिए आठ विशेष टीम बनाई गई है। रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन दिल्ली में थे और पार्टी की ओर से गाजा पर इजराइल के हमले के विरोध में आयोजित घरने में शामिल हुए। उन्होंने धमाकों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि धमाके के बाद के हालात को लेकर उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात की है।