श्रीनगर। पिछले करीब 10 दिन से आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। सेना को इस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो देर रात तक जारी थी। उधर, डोडा में भी दो जगह मुठभेड़ चल रही है।
इस बीच गुरुवार तड़के आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में गुरुवार को तड़के स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इसमें दो जवान घायल हुए। सेना ने फायरिंग की तो आतंकी जंगल की ओर भागे, वहां सेना ने उन्हें घेर रखा है। इस इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच रुक रुककर फायरिंग हो रही है। इसके अलावा जिले में एक अन्य जगह भी मुठभेड़ जारी है।
गौरतलब है कि डोडा में ही 15 जुलाई को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले दो अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों के चार जवान शहीद हुए थे। आतंकवादियों की घुसपैठ और सेना के साथ मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने की घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी का अभियान शुरू किया है। इसकी वजह से कई इलाकों में मुठभेड़ शुरू हो गई है।