तेल अवीव। गाजा में हो रहे इजराइली हमले को लेकर अमेरिका ने इजराइल को नसीहत दी है। अमेरिका ने कहा है कि इजराइल को ध्यान रखना चाहिए कि बेकसूर नागरिक नहीं मारे जाएं। व्हाइट हाउस की तरफ से रविवार को कहा गया कि इजराइल को हमास आतंकवादियों और आम नागरिकों के बीच अंतर करके गाजा के बेकसूर लोगों की रक्षा करनी चाहिए। असल में इजराइल के लगातार हमलों के बीच दुनिया भर के नेता फिलस्तीनी क्षेत्र में जरूरी मानवीय सहायता पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही बेकसूर लोगों पर हमलों की आलोचना हो रही है। इजराइल के हमले में अब तक 83 सौ से ज्यादा फिलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।
इजराइल के लगातार हमले के बीच बाइडेन प्रशासन ने रविवार को इजराइल को चेतावनी दी कि नागरिकों के जीवन की रक्षा जरूरी है। व्हाइट हाउस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। लेकिन उसको अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के हिसाब से नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जेक सुलिवन ने ‘सीएनएन’ को बताया कि इजराइल को हमास और आम नागरिकों के बीच अंतर करने के लिए हर संभव साधन का उपयोग करना चाहिए। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से भी बात की और दोनों नेताओं ने गाजा में सहायता बढ़ाने, इसमें और तेजी लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।