राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता

अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर छठी बार एकदिवसीय क्रिकेट का विश्व कप जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के हर क्षेत्र में भारत को मात दी। पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया और पूरी भारतीय टीम 50 ओवर में सिर्फ 240 रन बना कर आउट हो गई। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने के उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात ओवर पहले सिर्फ चार विकेट गंवा कर मैच जीत लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला किया था।

विश्व कप मुकाबले में अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम ने हर क्षेत्र में बहुत साधारण प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत औसत रहा। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल महज चार रन पर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की लेकिन वे भी 47 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उसके तुरंत बाद श्रेयस अय्यर भी सिर्फ चार रन बना कर आउट हो गए। विराट कोहली और केएल राहुल ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ट्रैवस हेड ने शानदार शतक बनाया। वे 137 रन बना कर आउट हुए। इससे पहले शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने रोहित शर्मा का बेहतरीन कैच पकड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसके तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरुआत करने आए डेविड वार्नर सात रन बना कर आउट हो गए। मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ भी जल्दी आउट हो गए। एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 47 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन उसके बाद ट्रैविस हेड और लबुशेन ने विकेट नहीं गिरने दिया और बड़ी आसानी से 42वें ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

विश्व कप के लीग मुकाबले में और सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज रविवार के मुकाबले में बिल्कुल असरदार नहीं रहे। माना जा रहा था कि दूसरी पारी में ओस की वजह से धीमी गति के स्पिन गेंदबाज कामयाब होंगे लेकिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा कोई असर नहीं छोड़ पाए। दोनों को कोई भी विकेट लेने में कामयाबी नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चार खिलाड़ी आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने दो, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो दो विकेट लिए।

यह संयोग है कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उसे छह विकेट से हराया था और टूर्नामेंट का आखिरी मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत ने सात विकेट से हरा दिया। 20 साल पहले भी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल हुआ था और उसमें भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक दिग्गज नेता और मशहूर हस्तियां मैच देखने पहुंची थीं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *