ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर की अपने देश में हत्या का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इस हत्या में भारत के शामिल होने के आरोपों को एक तरह से फिर दोहराया है। ट्रूडो ने कहा है कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही उन्होंने इस बारे में बयान दिया था। इसे दोहराने के बाद ट्रूडो ने भारत को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा- बड़े और ताकतवर देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ये दुनिया बहुत खतरनाक हो जाएगी।
गौरतलब है कि 18 जून 2023 को कनाडा में निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इसके तीन महीने बाद 18 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भाषण देते हुए भारत पर आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। भारत इन आरोपों को बेतुका बताता रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध शुरू हो गया था। भारत ने कनाडा को अपने कुछ राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए मजबूर किया। उससे पहले भारत ने वीजा सेवा भी बंद कर दी थी, जिसे अब आंशिक रूप से शुरू किया गया है।
बहरहाल, ओटावा में स्मार्ट एनर्जी ग्रिड के लॉन्च के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे निज्जर की हत्या और इसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव पर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा- हमारा रुख शुरू से साफ है। जब हमें पुख्ता सबूत मिल गए तभी हमने इस बारे में बयान दिया। इसकी वजह यह थी एक कनाडाई नागरिक की उसके ही देश में हत्या की गई थी। उन्होंने का- हमने भारत से कहा कि वो जांच में मदद करे ताकि इस मुद्दे की तह तक पहुंचा जा सके।
एक अन्य सवाल के जवाब में ट्रूडो ने कहा- हमने अमेरिका समेत अपने सहयोगी देशों से भी इस बारे में बातचीत की है। कनाडा में हमेशा से कानून का शासन रहा है। अगर सिर्फ ताकतवर को ही सही माना जाने लगेगा, बड़े और ताकतवर देश अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने लगेंगे तो जाहिर है कि ये दुनिया बेहद खतरनाक हालात में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा- हम भारत के साथ संपर्क में हैं। गौरतलब है कि इस विवाद के शुरू होने पर खबर आई थी कि कनाडा ने अमेरिका के साथ मिल कर इस मामले की जांच की थी।